
जमशेदपुर: संत शिरोमणि सत गुरु की उपाधि प्राप्त संत कवि रवि दास जी की जयंती देश भर में 24 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसी कड़ी में जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत बारीगोड़ा , राहरगोड़ा , गदड़ा , सोपोडेरा , बागबेड़ा , जुगसलाई, बागुनहातु समेत विभिन्न हिस्सों में संत कवि की जयंती शनिवार को मनाई जाएगी। बारीगोड़ा निवासी श्रीरामचंद्र दास ने बताया कि क्षेत्रीय रविदास समाज पूर्वी सिंहभूम के बैनर तले रविदास समाज के लोग अपने – अपने क्षेत्र में शनिवार को रवि दास जी की जयंती को लेकर उत्साहित है। उन्होंने कहा कि बारीगोड़ा जनता रोड़ में शनिवार को प्रातः 10 बजे से रामायण पाठ , 11 बजे से हवन व आरती , तत्पश्चात भजन एवं गुरुवाणी का व्याख्यान आगंतुकों के लिए आकर्षक का मुख्य केंद्र होगा। उन्होंने कहा कि संत कवि रविदास जी जातपात के घोर विरोधी थे उनके दोहे आत्मज्ञान का बोध कराता है। आज की पीढ़ी को उनके वचनों से सीख लेने की जरूरत है।
Your posts always provide me with a new perspective and encourage me to look at things differently Thank you for broadening my horizons