
बोरियो/साहेबगंज
प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक गेट स्थित सामुदायिक शौचालय, मध्य विद्यालय बालक स्थित सामुदायिक शौचालय और अस्पताल के पीछे वाले हिस्से में फैली गंदगी को देखते हुए पिछले दिनों प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साव से इस सम्बंध में शिकायत की गई थी। उसके बाद बीडीओ ने साफ सफ़ाई का बीड़ा उठाते हुए, बाजार क्षेत्र के व्यवसाई और समाज सेवी को इस साफ़ सफाई की जिम्मेदारी दे दिए। अब दोनों शौचालय और डाकबंगला स्थित कचरे का ढेर पूरी तरह से साफ हो चुका है। सफाई कर्मी रिंकी देवी साफ सफ़ाई की जिम्मा उठा रही हैं।अब रोजाना दोनों शौचालय की नियमित सफाई कराई जाएगी।ग्रामीणों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा की बोरियो प्रखंड मुख्यालय के ब्लॉक गेट स्थित सामुदायिक शौचालय एवं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे कचरा का अंबार पड़ा था।इधर से आने-जाने वाले लोगों को मुंह ढक कर चलना पड़ता था।अब तो प्रखंड विकास पदाधिकारी नागेश्वर साहब के आदेश पर साफ सफाई शुरू हो गई है।