- केंद्र द्वारा गांव में चल रहे योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें _जिला अध्यक्ष पंकज सिंह
- गांव के घर घर तक जाए भाजपा कार्यकर्ता : लाल अमित नाथ शहदेव
लातेहार:- जिला मुख्यालय के माको डाक बंगला में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रमोद प्रसाद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ । बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के प्रभारी लाल अमित नाथ शहदेव , सह प्रभारी सरोज देवी , जिला अध्यक्ष पंकज सिंह उपस्थित थे । कार्यक्रम की शुरवात में उपस्थित अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । वही पार्टी के जिला अध्यक्ष पंकज सिंह ने अपने संबोधन में बताया कि गांव में चल रहे केंद्र की योजनाओं से सभी लाभार्थी को अवगत कराएं । भाजपा के कार्यकर्ता गांव के सभी घरों में जाकर केंद्र सरकार की उपलब्धि से ग्रामीणों को अवगत कराएं । वहीं कार्यक्रम प्रभारी लाल अमित नाथ शहदेव ने उपस्थित कार्यकर्ताओं को गांव में जाने तथा केंद्र सरकार की योजनाओं को लाभार्थी तक पहुंचे तथा ग्रामीणों इससे अवगत कराते हुए उन्हें जोड़ने की बात कही । सह प्रभारी सरोज देवी ने बताया कि संगठन द्वारा दिए गए कार्य को पूरा करना हम सभी कार्यकर्ताओं दायित्व है । वही जिला के उपाध्यक्ष राकेश दुबे , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष उमेश सिंह , युवा मोर्चा प्रदेश सदस्य मुकेश पाण्डेय ने संबोधित किया । मौके पर विष्णु देव प्रसाद गुप्ता , अश्विनी सिंह, आनंद सिंह, हरी ओम प्रसाद, अवधेश चंद्रवंशी , शिवनाथ मेहता , वंशी यादव, मनोज प्रसाद , पिंटू रजक , उत्तम प्रसाद, पवन गुप्ता, राम गणेश सिंह , समेत दर्जनों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित थे ।
Hi my loved one I wish to say that this post is amazing nice written and include approximately all vital infos Id like to peer more posts like this