- डीसी इमरान ने बांदु टोला में बिरहोर परिवारों के बीच कंबल और स्वेटर का वितरण किया।
चतरा:- डीसी अबू इमरान ने आज लावालौंग प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया, इस दौरान मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गयी. आपकी योजना, आपकी सरकार आपकी द्वार कार्यक्रम में शामिल आम लोगों एवं लाभुकों के बीच योजनाओं के स्वीकृति पत्र एवं चेक का वितरण. इस दौरान बंदू टोला में बिरहोर परिवारों के बीच कंबल और नन्हें बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया.
ज्ञात हो कि उपायुक्त अबू इमरान ने लावालौंग जिले के दौरे के दौरान प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लावालौंग एवं प्रखंड कार्यालय लावालौंग का औचक निरीक्षण किया. मौके पर उन्होंने निर्माणाधीन भवन को तय समय सीमा के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी।हेमन्त सोरेन सरकार के चार वर्ष पूरे होने के अवसर पर आपकी सरकार आपकी योजना के तहत प्रखंड के बांदु गांव में गरीबों, असहायों और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरे के दौरान घर-घर जाकर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के अंतर्गत चल रहे कार्य के बारे में जानकारी ली। उक्त अवसर पर उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके परिवार या परिचितों का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं हुआ है तो अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर जाकर अपना और अपने परिचितों का नाम मतदाता सूची में शामिल करा लें. लावालौंग प्रखंड के बिरहोर टोले में जाकर बिरहोर परिवार के बच्चों के बीच स्वेटर का वितरण किया तथा परिवारों के बीच कंबल का भी वितरण किया। मौके पर मौजूद जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमुनि कुमारी को बिरहोर टोला के पास स्थित आंगनबाडी केंद्र की मरम्मत कराने का निर्देश दिया. असहाय, गरीबों और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण करते हुए आम लोगों को पौधा देकर स्वागत किया. जेएसएलपीएस की सखी दीदियों के बीच चेक और लाभुकों के बीच योजनाओं का स्वीकृति पत्र वितरित किया गया.
जनता को संबोधित करते हुए डीसी इमरान ने कहा कि राज्य सरकार के चार साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया जा रहा है. सभी आमजनों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में अपने पंचायत के कार्यक्रम में उपस्थित होकर सरकार द्वारा चलायी जा रही महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ उठायें। मौके पर उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी पात्र लाभुकों को योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ मिले. इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीण स्तर एवं सुदूरवर्ती क्षेत्रों के वैसे लाभुकों को लाभ पहुंचाना है जो मुख्यालय तक नहीं पहुंच पाते हैं.
अंत में, डीसी ने अपग्रेड हाई स्कूल लावालौंग में उपस्थित छात्रों के लिए परोसे जाने वाले मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछताछ की और स्वयं भोजन का निरीक्षण किया। स्कूल की कक्षा में गए और बच्चों से उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। उन्होंने विद्यार्थियों से पढ़ाई से संबंधित प्रश्न पूछकर उनका उत्साहवर्धन किया।उन्होंने प्रधानाध्यापक को निर्देशित करते हुए कहा कि विद्यार्थी ही कल का भविष्य हैं। पठन-पाठन एवं मध्याह्न भोजन की गुणवत्ता में कोई कमी न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए तथा यह भी ध्यान रखा जाए कि रजिस्टर में नामांकित सभी छात्र-छात्राओं की उपस्थिति शत-प्रतिशत हो। कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय लावालौंग के निरीक्षण के दौरान स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब, क्लास रूम सहित अन्य का जायजा लेते हुए कई आवश्यक निर्देश दिये.
useful site https://corfu-villa.com/2024/06/14/petualangan-detik-188-slot-menang-besar-atau-pulang-dengan-tangan-kosong/
he said https://bounyayin.com/2024/06/14/keberuntungan-besar-di-naga-slot-888-petualangan-menang-besar-di-dunia-kasino-online/
continue reading this https://philosophyandscienceofself-control.com/2024/06/13/game-slot-penghasil-uang-langsung-ke-rekening-tanpa-modal-rahasia-sukses/
read more https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/keberuntungan-di-slot-qqemas-rahasia-menang-besar-di-mesin-slot-online/
подробнее [url=https://mango-offic.info/]Mango-Office услуги для бизнеса[/url]
visit their website [url=https://them-rril-lynch.net]merrill lynch login[/url]