गुमला:- मिशन बदलाव के पवन कुमार ने रानी चिल्ड्रेन्स अस्पताल अस्पताल राँची में इलाजरत भनी वर्मा के दूध मुहे बच्चा जो गुमला घटोबाग़ीचा पिछले 2 महीने से अस्पताल में ईलाजरत है, जब बच्चे को ब्लड की जरूरत थी और राँची में बहुत लोंगो से संपर्क करने पर कुछ समाधान नहीं हुआ, उसके बाद मिशन बदलाव के नगर अध्यक्ष ज्योति वर्मा को मिशन बदलाव के सदस्यों से पता चला कि बच्चे को बल्ड की जरूरत है और उन्होंने मिशन बदलाव के राँची के लिए पवन कुमार से मदद मांगी और पवन ने स्थिति के गम्भीरता को देखते हुए तुरंत सेवा सदन राँची में जाकर रक्तदान किया और उनके परिजनों को विस्वास दिलाया कि कभी भी और भी अन्य चीजों का जरूरत हो तो जरूर समपर्क करें और पवन कुमार ने कहा कि किसी अनजान लोंगो और जरूरतमंद की मदद करने से दिल को सुकून मिलता है और लगता है कि हमारा जीवन का मूलभूत उद्देश्य पूरा हो रहा है और किसी के चेहरे के मुस्कान आपकी जीवन के सभी महत्वपूर्ण पल होते है।उहोंने ने कहा कहा कि हमारा संगठन का मुख्य उद्देश्य सभी जाति सभी धर्मों के लोंगो का सेवा करना है और कहा कि रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है। कई लोग रक्तदान को लेकर फैली भ्रांतियों के कारण रक्तदान करने से कतराते हैं जबकि इससे कोई हानि नहीं होती बल्कि कई प्रकार लाभ होते हैं। अत: हम सभी को रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।