गुमला:- 10 मजदूरों को काम करवा कर ठेकेदार नहीं दे रहा मजदुरी भुगतान।सभी मजदूर डुमरडीह पंचायत के केरकी, महुवा टोली,जिलिंगा,टागंरटोली के रहने वाले हैं।आज सभी मजदूर गुमला पहुंच कर मजदूर संघ सीएफ टी यू आई झारखंड प्रदेश वा गुमला जिला कार्यालय अजाद बस्ती आये और लिखित आवेदन देकर अपने अपने बकाया मजदूरी भुगतान दिलाने का गुहार लगाया है।सभी मजदूर (छः ज:)के जशपुर जिले के बगीचा थाना क्षेत्र अंतर्गत पाईप लाईन नल जल योजना में काम किये है। ठेकेदार मोनटु पाश्रा जो रायपुर के रहने वाले हैं उनका काम किया है।।सभी मजदूरों का बकाया मजदुरी भुगतान लगभग 1,51,200₹( एक लाख एकावन हजार दो सौ रुपए है।)जो ठेकेदार नहीं दे रहे हैं।जिन जिन मजदुरों ने अपने अपने बकाया मजदूरी दिलवाने का गुहार लगाया है। उनमें -बासुदेव लोहरा ( 14,400) सुलेमान कुजूर ( 21,600) संतोष मुंडा ( 14,400₹) लक्ष्मण गोप ( 14,400₹) शिवकुमार घांसी (14,400) लक्ष्मण कुजूर (14,400) चरवा मिंज ( 14,400) सीताराम गोप ( 14,400)बिश्राम उरांव ( 14,400)आषीश पन्ना ( 14,400) इन सभी मजदूरों का 36+36दिन काम करवा कर ठेकेदारों ने मजदुरी भुगतान नहीं दिया है। ठेकेदार से फोन कर बात करने की कोशिश किया गया लेकिन ठेकेदार ने बिजी बता कर फोन काट दिया। अगर सभी मजदूरों का भुगतान सही तरीके से नहीं दिया गया तो मामले को लेकर गुमला उपायुक्त वा श्रम अधिक्षक को लिखित आवेदन देकर करवाई कराया जाएगा।