लातेहार:- जिला मुख्यालय स्तिथ बनवारी साहू महाविद्यालय के परिसर में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा के द्वारा आयोजित 27 अक्टूबर को नागरिक सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। शाखा प्रबंधक के द्वारा उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं कर्मचारीयों को नागरिक सत्य निष्ठा प्रतिज्ञा का शपथ दिलाई गई। सभी वचनबद्ध होकर पालन करने का शपथ लिए इसके बाद शाखा प्रबंधक के द्वारा एक ५४९ प्रतियोगिता का भी आवेदन किया गया प्रतिभागियों के बीच प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिया गया प्रथम अनुप्रिया कुमारी, द्वितीय श्रवण प्रसाद, तृतीय किरण कुमारी सभी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार तिवारी ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया लातेहार शाखा के शाखा प्रबंधक को धन्यवाद देते हुए कहा यह सराहनीय पहल है। ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा छात्राओं के बीच जागरुकता आएगी। शाखा प्रबंधक आशीष कुमार गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को एजुकेशन लोन एवं बैंक संबंधित अन्य जानकारियां छात्राओं के बीच दी।कार्यक्रम में शाखा के प्रियंका तिर्की ने प्रतियोगिता संपन्न करने में अग्रणी भूमिका निभाई । महाविद्यालय के व्याख्याता गण एस प्रसाद केएलएम राणा हरिप्रसाद सिंह, संतोष पासवान, बैद्यनाथ महतो, रविंद्र कुमार, डॉ नरेश कुमार पांडे, सीमा, इशरत बानो, तुलेश्वर कुमार उरांव, ओम प्रकाश गुप्ता, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी नवल किशोर प्रसाद उपस्थित रहे । कविता कुमारी, अनुप्रिया नेहा कुमारी पूर्णिमा की भूमिका सराहनीय रही।