कोटालपोखर:- देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू जी के जयंती पर बाल दिवस के उपलक्ष्य में बरहरवा के आवासीय विद्यालय प्रांगण में बाल मेले का आयोजन किया गया।जवाहर लाल नेहरू जी को बच्चों से बहुत हो ज्यादा प्यार था और बच्चों के इस प्यार के प्रति ही नवंबर महीने के 14 तारीख को हर वर्ष पूरे देश में बाल दिवस मनाया जाता है।उसी कर्म में बोहरा आवासीय विद्यालय में भी बच्चों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
विद्यालय के बच्चों बच्चियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में खाने पीने के समानों का स्टॉल लगाया गया जिसमें भिन्न भिन्न प्रकार के खाने पीने की वस्तुएं बच्चों द्वारा खुद से बनाकर बेचा गया।बच्चों द्वारा इस बाल मेले में लगाए गए स्टॉल में चाट,गुपचुप,चाय,काफी,कच्चा चना की बिक्री की गई जिसे विद्यालय के शिक्षिकाएं और शिक्षक व बच्चों समेत आए हुवे अभिभावकों ने भी खरीदारी कर बच्चों का हौसला अफ़ज़ाई किया।वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक बासकी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बाल दिवस के मौके पर बच्चों द्वारा खुद से किए गए इस तरह के कार्यक्रम से मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है।
इस तरह के कार्यक्रम से बच्चों में मानसिक सृजन होता है और बच्चे पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम में भाग लेकर एक दूसरे से कुछ न कुछ सीखने का मौका प्राप्त करते हैं।मौके पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षकाएं समेत काफी संख्या में अविभावक मौजूद थे।