गोड्डा:- पथरा में काली पूजा प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो गुटों के बीच जमकर हुए संघर्ष में तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जब इसकी सूचना नजदीक पुलिस थाना को मिली तो इस बीच-बचाव के लिए आई पुलिस टीम पर भी उग्र असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर भी दौरान हमला कर दिया। जिससे इस दौरान पुलिस की एक गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दी। घटना बीती रात की है।
आईए जानते हैं क्या हैं मामला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूर्ति विसर्जन के लिए युवकों का एक समूह जा रहा था, तभी कोई बात को लेकर दूसरे समूह के साथ विवाद हो गया, विवाद होने पर दोनों ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और पत्थरबाजी भी जमकर हुई।बताया जा रहा हैं की युवकों के दो गुटों के बीच दुर्गा पूजा के वक्त भी विवाद हुआ था। पुरानी रंजिश को लेकर वे एक बार फिर भिड़ गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव की कोशिश की तो उनपर भी हमला कर दिया ।जिससे सब इंस्पेक्टर उमेश मोदी के सिर पर गहरी चोट आई है। उन्हें हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया है। साथ ही संघर्ष में एक दर्जन से अधिक लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज कराया गया है।