संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
विशुनपुरा(गढ़वा):- विशुनपुरा प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ के पास स्थित खाद दुकानों में गुरुवार को यूरिया वितरण के दौरान भारी अव्यवस्था देखने को मिली। किसानों को समय पर खाद नहीं मिलने और वितरण में लगातार हो रही देरी से नाराज़ किसानों का गुस्सा फूट पड़ा।
आक्रोशित किसानों ने सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।सूत्रों के अनुसार, यूरिया वितरण में अनियमितता और घंटों इंतजार के बाद भी किसानों को खाद न मिलने की वजह से स्थिति बिगड़ गई।
मौके पर विशुनपुरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित किया। अचानक विशुनपुरा पुलिस और ग्राहकों में यूरिया खाद को लेकर नोक झोक हुई इस कार्रवाई से किसानों और ग्रामीणों में भगदड़ मच गई।इस दौरान ग्राम जतपूरा निवासी पंकज कुमार यादव ने प्रशासनिक अधिकारियों से अपनी बात रखने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन ने उनकी समस्या सुनने के बजाय उन्हें थाने आने की बात कह दी। वहीं, जब कुछ लोग घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग करने लगे तो पुलिस ने उनका मोबाइल छीन लिया, जिससे पब्लिक का आक्रोश और अधिक बढ़ गया।
घटना के बाद किसानों ने पुलिस और प्रशासनिक रवैये पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। किसानों ने कहा—”हम घंटों लाइन में लगे रहते हैं लेकिन खाद समय पर नहीं मिलता। ऊपर से जब हम अपनी समस्या रखते हैं तो पुलिस हम पर लाठियां चलाती है। पुलिस जनता की रक्षा के लिए होती है, न कि आवाज दबाने के लिए।”वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों के आरोपों को खारिज किया। एक पदाधिकारी ने सफाई देते हुए कहा—”हमारी प्राथमिकता सभी किसानों तक खाद पहुंचाना है।
भीड़ अधिक होने और कुछ लोगों द्वारा जबरन धक्का-मुक्की किए जाने से स्थिति बिगड़ गई। पुलिस ने केवल व्यवस्था बनाए रखने के लिए हल्का बल प्रयोग किया। किसी किसान के साथ जानबूझकर दुर्व्यवहार नहीं किया गया है।”ग्रामीणों ने हालांकि चेतावनी दी कि यदि खाद वितरण की व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे और बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है