ब्यूरो रिपोर्ट, गढ़वा/सुजित कुमार मेहता,
बिशुनपुरा(गढ़वा):- बिशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के मौर्य कोचिंग सेंटर एवं विद्या भारती हाई स्कूल स्थित प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान, सरस्वती ज्ञान मंदिर स्कूल स्थित सनराइज एकेडमी में आज धूम धाम से मनाई गई शिक्षक दिवस। आपको बताते चलें की आज 5 सितंबर डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती समारोह बहुत ही सुसज्जित तरीके से मनाई गई।
मौर्य कोचिंग सेंटर एवं प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था जहां छात्र छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के नृत्य संगीत का आयोजन किया गया। वहीं मौर्य कोचिंग सेंटर के निर्देशक बीरेंद्र सिंह कुशवाहा ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए बताया की इनका जन्म 5 सितम्बर 1888 को हुआ था। जन्मदिवस के अवसर पर आज हम सब शिक्षक दिवस मना रहे हैं । वहीं विद्या भारती हाई स्कूल स्थित प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान में आए बिशुनपुरा प्रमुख दीपा कुशवाहा ने बताया की शिक्षक अपने छात्रों को हमेशा ये सोचकर पढ़ाते हैं।
बताते हैं की वे विद्यार्थी पढ़ लिखकर ऊंचे अवदे पर जाएं और अपने शिक्षक और अपने अभिभावक का नाम जग में रौशन करें।
वहीं शिक्षक दिवस के अवसर पर मौर्य कोचिंग सेंटर के निर्देशक बीरेंद्र सिंह कुशवाहा, अजय शर्मा एवं विद्या भारती हाई स्कूल सह प्रज्ञा मार्गदर्शन कोचिंग संस्थान में प्रधानाध्यापक अशोक कुमार मेहता, शिक्षक दयानंद यादव, प्रमुख प्रतिनिधि चंदन कुमार मेहता, विधायक प्रतिनिधि कृष्णा विश्वकर्मा, बिशुनपुरा बीडीसी प्रतिनिधि भुनेश्वर राम, शिक्षक सुरेंद्र यादव,शिक्षक प्रमोद गुप्ता,शिक्षक पंकज कुमार गुप्ता सहित सनराइज एकेडमी में शिक्षक सुजीत कुमार मेहता सहित सैकड़ों छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
my latest blog post https://mangoandmoreshop.com/2024/06/13/keberuntungan-di-venus-slot-petualangan-seru-di-dunia-perjudian-online/
browse this site https://bounyayin.com/2024/06/14/keuntungan-besar-di-kedai-69-slot-rtp-rahasia-di-balik-mesin-slot-yang-menguntungkan/
подробнее [url=https://mango-offlce.net/]Манго Офис звонки через интернет[/url]
More Bonuses [url=https://them-rril-lynch.net/]mymerrill login[/url]
Kyros Finance is redefining the DeFi investment landscape by offering secure, scalable, and high-yield crypto solutions. With a focus on decentralized financial tools, Kyros Finance provides users with staking, lending, and automated yield farming strategies to maximize returns. Whether you’re a retail investor or an institutional participant, Kyros Finance ensures efficient, transparent, and secure access to the world of decentralized finance. https://kyros.ink