बरहरवा (संवाददाता):
जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के उद्देश्य से सोमवार को खनन टास्क फोर्स की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के भुताहा मौजा स्थित स्टार इंडिया खनन क्षेत्र के पास चल रहे अवैध खनन स्थल पर छापेमारी की।
इस अभियान का नेतृत्व सदर एसडीओ अमर जान आइंद ने किया। उनके साथ सदर सीओ बासुकीनाथ टुड्डू और मंडरो सीओ मेघनाथ उरांव भी मौजूद थे। छापेमारी के दौरान एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया, जिसे मिर्जाचौकी थाना पुलिस की अभिरक्षा में सौंप दिया गया है।
एसडीओ अमर जान आइंद ने कहा कि इस अवैध खनन के पीछे किन लोगों का हाथ है, इसकी जांच की जा रही है। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी हाल में अवैध खनन को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जिले में कहीं से भी अवैध खनन या भंडारण की सूचना मिलती है, तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।
खनन टास्क फोर्स की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध पत्थर खनन और भंडारण में लिप्त लोगों में हड़कंप मच गया है। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे।