बरहरव:-प्रखंड क्षेत्र अंर्तगत जामिया इस्लाहुल मोमेनिन सह कुल्लीया उममे हबीबा लिल बनात बरहेट में आयोजित दो दिवसीय जलसा 21 तथा 22 फरवरी शुक्रवार को विधिवत कलाम ए पाक का तिलावत के साथ हुआ शुभारंभ।
वहीं रात भर विभिन्न मौलानाओ ने अलग अलग टॉपिक पर रात भर तकरीर किए। श्रोताओं ने दिल चस्पी के साथ मौलाना का तकरीर सुने। वहीं इस जलसे का आखरी दिन शनिवार को संध्या नमाज ए असर से शुभारंभ होकर रात भर विभिन्न कार्यक्रम के अलावा मुख्य वक्ता मौलाना जर्जीस अंसारी सिराजी चतुर्वेदी का तकरीर के साथ समापन होगा।
अंतिम दिन कार्यक्रम में मदरसा में आलिम तथा हाफिज का पढ़ाई करने वाले छात्र छात्राओं के सर पर दस्तार बंदी तथा डिग्री दी जाएगी। जिसमे कुल 40 छात्राएं तथा 20 छात्र फरागत करने वाले को डिग्री दी जाएगी। तत्पश्चात मदरसा का आर्थिक आय इकट्ठा करने के लिए चंदा का कार्यक्रम होगा। वहीं कार्यक्रम का आखरी पड़ाव मध्य रात्रि मौलाना जरजीस अंसारी के तकरीर के बाद जलसा का समापन होगा।