संवाददाता : प्रेम कुमार साहू | घाघरा (गुमला)
घाघरा प्रखंड के न्यू स्टार फुटबॉल क्लब के तत्वावधान में रन्हे मिनी स्टेडियम में आयोजित शहीद देवनारायण भगत फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ समारोहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चांदनी चौक पर शहीद देवनारायण भगत के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई।
इसके पश्चात अंचल अधिकारी सुशील कुमार, शिवकुमार भगत, अनिरुद्ध दुबे एवं शहीद की माता नीलू भगत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का विधिवत शुभारंभ किया।
इस अवसर पर अंचल अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि खेल युवाओं के सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है तथा ऐसे आयोजन आपसी भाईचारे और सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। शिवकुमार भगत ने कहा कि इस प्रकार के टूर्नामेंट से युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने और आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। वहीं अनिरुद्ध दुबे ने कहा कि खेल अनुशासन, टीम भावना और सकारात्मक सोच का संदेश देता है।
टूर्नामेंट के आयोजन से क्षेत्र में खेल के प्रति खासा उत्साह देखने को मिला। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में खेल प्रेमी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।