संवाददाता: अनुज तिवारी,
पलामू। सदर प्रखंड क्षेत्र के लहलहे बस स्टैंड स्थित मेसर्स निशांत कला प्रदर्शन आर्ट्स कार्यालय का भव्य शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रोपराइटर निशांत तिवारी ने विधिवत रूप से भगवान गणेश एवं माता लक्ष्मी की पूजा-अर्चना कर किया। पूजा के उपरांत कार्यालय का उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि यह केंद्र कला और सृजनशीलता को बढ़ावा देने के साथ-साथ स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर भी प्रदान करेगा।
उन्होंने बताया कि मेसर्स निशांत कला प्रदर्शन आर्ट्स के माध्यम से अब ग्राहकों को एक ही स्थान पर फ्लेक्स बोर्ड, पेंटिंग, होर्डिंग, बिलबोर्ड और पंपलेट जैसी तमाम सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। कार्यालय में अत्याधुनिक प्रिंटिंग और डिज़ाइनिंग की सुविधाएं भी दी गई हैं ताकि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण और आकर्षक कार्य मिल सके।
शुभारंभ समारोह में स्थानीय व्यापारी, सामाजिक कार्यकर्ता और आमजन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।