मुंगेर। खेल जगत में मुंगेर का मान बढ़ाने वाले अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी एवं स्पोर्ट्स प्रमोटर हरिमोहन सिंह को बिहार राज्य (अंतर प्रमंडल) विद्यालय खेल प्रतियोगिता 2025–26 के खो-खो बालक अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 वर्ग के लिए तकनीकी पदाधिकारी नियुक्त किया गया है। यह प्रतियोगिता 20 से 22 नवंबर 2025 तक राजेंद्र स्टेडियम, कटिहार में आयोजित की जा रही है।
हरिमोहन सिंह वर्तमान में
- मुंगेर पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रेसिडेंट
- मुंगेर जिला खो-खो संघ के सचिव
- जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन के फाउंडर
साथ ही - आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के फाउंडर
भी हैं।
वे अब तक सीनियर, जूनियर, सब-जूनियर खो-खो, थ्रो बॉल, पैरा एथलेटिक्स सहित अनेक खेलों में बिहार स्टेट महिला टीम कोच, नेशनल ऑफिशियल, टेक्निकल एक्सपर्ट, स्टेट कोच, और सेलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
खेल और खिलाड़ियों को बढ़ावा देना हमारी पहली प्राथमिकता : हरिमोहन सिंह
हरिमोहन सिंह ने कहा कि वे पिछले 11 वर्षों से निस्वार्थ भाव से मुंगेर के खिलाड़ियों को खेलों के प्रति प्रेरित कर रहे हैं।
मुंगेर के चार दर्जन से अधिक खिलाड़ी राष्ट्रीय, राज्य और प्रमंडल स्तर पर मेडल जीतकर जिले का नाम रौशन कर चुके हैं।
उन्होंने बताया कि सामान्य खिलाड़ियों के साथ-साथ
- शारीरिक दिव्यांग
- मानसिक दिव्यांग
- श्रवण बाधित
- मूकबधिर
- दृष्टिबाधित (Blind)
- Deaf & Dumb
खिलाड़ियों ने भी विभिन्न खेलों—खो-खो, पैरा एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, स्विमिंग, ताइक्वांडो, वॉची आदि में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल जीते हैं।
दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने में हरसंभव सहयोग
उन्होंने कहा कि मुंगेर में प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ियों की कमी नहीं है। वे उनकी प्रशिक्षण व्यवस्था, प्रतियोगिता में सहभागिता और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचाने में निरंतर कार्यरत हैं।
जो भी बच्चे—बालक या बालिका—स्पोर्ट्स से जुड़ना चाहते हैं, वे सम्पर्क करें: 9123142461
हरिमोहन सिंह को खेल और समाजसेवा के लिए
मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, खेल मंत्री, समाज कल्याण मंत्री, ग्रामीण कार्य मंत्री, पथ निर्माण मंत्री, विधि कानून मंत्री
समेत कई शीर्ष हस्तियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
जिलेभर से दी गई शुभकामनाएं
तकनीकी पदाधिकारी नियुक्ति पर
मुंगेर जिला प्रशासन, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, खेलप्रेमी,
मुंगेर जिला खो-खो संघ,
मुंगेर योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन,
जनकल्याण शिव शक्ति हरिमोहन फाउंडेशन,
मुंगेर कराटे एसोसिएशन,
आर्ट कल्चरल एंड यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया,
और
पैरा लॉन बाउल्स एसोसिएशन ऑफ बिहार
के पदाधिकारियों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दीं।