बरहड़वा। झारखंड स्थापना दिवस के रजत जयंती अवसर पर बुधवार को बरहरवा प्रखंड मुख्यालय में सुबह-ए-झारखंड कार्यक्रम के तहत स्वच्छता अभियान का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय एवं नगर पंचायत कार्यालय परिसर में साफ-सफाई कर अधिकारियों एवं कर्मियों ने झारखंड राज्य को स्वच्छ, हरित और विकसित बनाने का संकल्प लिया।
अभियान का नेतृत्व बीडीओ सन्नी कुमार दास, सीओ अनोज कुमार तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक कुमार ने संयुक्त रूप से किया। अधिकारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर कचरा हटाया और उपस्थित कर्मियों को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि “स्वच्छता सिर्फ एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे जीवनशैली का हिस्सा बनाना होगा। एक स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रख सकता है। इसी क्रम में झारखंड स्थापना दिवस के अवसर पर बरहरवा प्रखंड क्षेत्र में कुल 277 लाभुकों को अबुआ आवास, प्रधानमंत्री आवास एवं जनमन आवास योजनाओं के अंतर्गत अपने-अपने नए घरों में गृह प्रवेश कराया गया।
इस दौरान लाभुकों के चेहरों पर झारखंड स्थापना दिवस का उल्लास और नए घर की खुशी दोनों झलक रही थी। बीडीओ सन्नी कुमार दास ने कहा कि “राज्य सरकार का लक्ष्य हर जरूरतमंद को आवास उपलब्ध कराना है। अबुआ आवास योजना इसके तहत एक ऐतिहासिक कदम है, जिससे गरीब परिवारों का सपना साकार हो रहा है।
उन्होंने आगे कहा कि राज्य के विकास में स्वच्छता, आवास और जनकल्याण योजनाओं की भूमिका अहम है, और इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन में सभी कर्मियों का सहयोग आवश्यक है। मौके पर बीपीओ विजय कुमार, पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, सहिया दीदियां एवं अन्य कर्मी मौजूद रहे।