घाघरा (गुमला), 3 अक्टूबर।
प्रखंड घाघरा के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी सह प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आपूर्ति संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में क्षेत्र के सभी जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों को बुलाया गया था।
बैठक के दौरान सितंबर 2025 माह में ग्रीन चावल वितरण, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) अंतर्गत राशन वितरण, जून 2025 माह के चना दाल वितरण तथा वर्ष 2024-25 के सोना-सोबरन साड़ी-धोती योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई। साथ ही ई-केवाईसी एवं आधार सीडिंग की प्रगति पर भी चर्चा हुई।
समीक्षा में पाया गया कि प्रखंड के 12 पीडीएस दुकानदारों द्वारा सितंबर माह का राशन वितरण 90 प्रतिशत से कम किया गया है। इस पर बीडीओ सह आपूर्ति पदाधिकारी ने संबंधित दुकानदारों से स्पष्टीकरण की मांग की। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक में यह भी निर्देश दिया गया कि आगामी महीनों में सभी दुकानदार समय पर एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न और अन्य योजनाओं का लाभ लाभुकों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने चेतावनी दी कि वितरण में लापरवाही पकड़े जाने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।