लातेहार, 20 सितम्बर 2025
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी लातेहार उत्कर्ष गुप्ता (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में आज जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की समीक्षा की गई और सड़क सुरक्षा को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
👉 सड़क दुरुस्ती पर जोर – उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले की सभी मुख्य एवं अन्य सड़कों को शीघ्र दुरुस्त किया जाए।
👉 ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर ऑनलाइन चालान – जिले के प्रमुख चौक-चौराहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे से बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर ऑनलाइन चालान काटने का निर्देश दिया गया।
👉 सख्ती से नियम पालन – परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को यातायात नियमों के पालन में सख्ती बरतने के निर्देश दिए गए।
👉 हिट एंड रन मामलों का निपटारा – जिले में लंबित सभी हिट एंड रन मामलों का शीघ्र निष्पादन सुनिश्चित करने को कहा गया।
बैठक में ओवर स्पीडिंग रोकने, ट्रिपल राइडिंग पर नियंत्रण, हेलमेट-सीट बेल्ट अनिवार्यता, रोड साइनेज एवं रम्बल स्ट्रिप लगाने, ‘नो हेलमेट-नो पेट्रोल’ नियम का अनुपालन, स्कूली बसों की जांच, गुड सेमेरिटन स्कीम के प्रचार-प्रसार जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।
उपायुक्त ने कहा कि अधिकतर सड़क हादसे तेज रफ्तार और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के कारण होते हैं। इससे न केवल चालक बल्कि अन्य लोगों का जीवन भी खतरे में पड़ता है। उन्होंने जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर वृहद जागरूकता अभियान चलाने और विशेष रूप से विद्यालयों में बच्चों को यातायात नियमों के प्रति शिक्षित करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही, उपायुक्त ने पथ निर्माण विभाग को सड़कों पर झाड़ियों की सफाई, अवैध अतिक्रमण हटाने और आवश्यकतानुसार साइनेज व रम्बल स्ट्रिप लगाने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव (भा.पु.से.), अनुमंडल पदाधिकारी अजय कुमार रजक, जिला परिवहन पदाधिकारी उमेश मण्डल, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कुमार मिश्रा, सिविल सर्जन, पथ निर्माण विभाग के अधिकारी, सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी सहित सड़क सुरक्षा टीम के सदस्य उपस्थित रहे।