संवाददाता अनूप कुमार गुप्ता
विशुनपुरा(गढ़वा):- उपायुक्त के निर्देशानुसार बिशुनपुरा प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में सोमवार, 15 सितम्बर को अंचल दिवस का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में बिशुनपुरा थाना प्रभारी राहुल सिंह, अंचल निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, राजस्व उप निरीक्षक जितेन्द्र कुमार, अंचल सहायक अमल सिंह, सत्यम सिंह समेत कई अंचल कर्मी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।अंचल दिवस का मुख्य उद्देश्य आमजन की समस्याओं को स्थानीय स्तर पर सुनना एवं उनका त्वरित समाधान करना रहा।
इस मौके पर भूमि सीमांकन, लगान अद्यतन, दखल-कब्जा, जमीन का उत्तराधिकार (आपसी बंटवारा) तथा सरकारी भूमि पर अतिक्रमण जैसे मामलों को लेकर ग्रामीणों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कुल चार आवेदन प्राप्त हुए, परंतु दूसरे पक्ष की अनुपस्थिति के कारण किसी भी मामले का तत्काल निपटारा नहीं हो सका।अधिकारियों ने निर्देश दिया कि जिन मामलों में दोनों पक्ष उपस्थित नहीं हो सके हैं, वे अगले अंचल दिवस या थाना दिवस में अनिवार्य रूप से भाग लें, ताकि समयबद्ध और निष्पक्ष समाधान सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने बताया कि अंचल दिवस के आयोजन से ग्रामीणों को जिला मुख्यालय तक जाने की आवश्यकता नहीं होती, जिससे समय और संसाधनों की बचत होती है।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की कि भूमि संबंधित विवाद या शिकायत होने पर वे निर्धारित प्रारूप में आवेदन देकर अंचल दिवस में जरूर भाग लें। इससे विवाद का समाधान स्थानीय स्तर पर और पारदर्शी तरीके से किया जा सकेगा।ग्रामीणों ने अंचल दिवस के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इस पहल से प्रशासन और जनता के बीच संवाद बढ़ेगा तथा समस्याओं का समाधान तेज गति से संभव हो सकेगा। कार्यक्रम शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ।