Read Time:1 Minute, 7 Second
घाघरा(गुमला):- जिला परिवहन पदाधिकारी ज्ञान शंकर जायसवाल के द्वारा अरमाई बायपास रोड में वाहन जाँच अभियान चलाया गया,जिसमें बिना हेलमेट पहने मोटरसाइकिल वाहन ,ट्रक, हाइवा ,कंटेनर, पिकअप, ट्रैलर, वाहनों का जांच अभियान चलाया गया , जिसमें सभी वाहनों से कागजात से संबंधित त्रुटियों को जांच किया गया।
ज्ञात हो की आवश्यक दस्तावेज् जैसे इंसुरेंस , ड्राइविंग लाइसेंस, ओवरलोड, परमिट, पोलूशन, टैक्स नहीं लेकर यात्रा करने तथा वाहन से संबंधित कागजात प्रस्तुत नहीं करने पर जुर्माना वसूला गया।
जाँच की इस प्रक्रिया मे दण्ड राशि वाहन से संबंधित आवश्यक कागजात नहीं प्रस्तुत करने पर वाहनों से 2,05,000(दो लाख पांच हजार रुपये) की दंड राशि वसूला गया ।