बरहरवा।तीनपहाड़ थाना क्षेत्र में घटित नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करलिया है। इस संदर्भ में एसडीपीओ बड़हरवा नितीन खंडेलवाल ने बताया बीते 11 अगस्त को पीड़िता की बहन ने तीनपहाड़ थाना में आवेदन देकर बताई कि बीते 9 अगस्त को उसकी 16 वर्षीया बहन शौच करने रात के 08.00 बजे घर के पीछे तरफ गई थी।
इसी क्रम में उसकी बहन के साथ चन्द्रपुरा बरहेट निवासी चरण मुर्मू तथा कुचलो तीनपहाड़ निवासी सरकार सोरेन ने सामूहिक बलात्कार किया।तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक नाबालिग लड़के ने घटनास्थल से कुछ दुरी पर मोटरसाईकिल रजि० संख्या जेएच10एई1255 के पास खड़े होकर पहरेदारी की। इस संबंध में वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुए तीनपहाड़ थाना में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक साहेबगंज के आदेशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बड़हरवा के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम के द्वारा कांड की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न क्षेत्रो में छापामारी करते हुए। दुष्कर्म करने वाले सभी अभियुक्तों को प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अन्दर दो को गिरफ्तार व एक को निरुद्ध किया गया।वही घटना में शामिल दोनो आरोपियों को जेल व एक को बाल सुधार गृह भेजा गया।
छापामारी दल में तीनपहाड़ थाना प्रभारी मृत्युंजय कुमार पाण्डेय, पुअनि० सहिद अमहद खान, सअनि बाबु सरण मुर्मू व अन्य शामिल थे।गिरफ्तार आरोपियों के पास से
सैमसंग कम्पनी का किपेड मोबाईल, हीरो कम्पनी का काला रंग का पैशन प्रो मोटरसाईकिल भी बरामद किया गया है।