जमशेदपुर : गायत्री ज्ञान मंदिर भालूबासा में गायत्री परिवार प्रज्ञा महिला मण्डल टाटानगर द्वारा सामूहिक रक्षा बंधन का त्यौहार धूम धाम से मनाया गया। प्रज्ञा महिला मण्डल की बहनों ने नवयुगदल युवा मंडल क़े भाईओं की कलाई पर पवित्र प्रेम एवं स्नेह क़े अटूट बंधन क़े रुप में रक्षा सूत्र बांधकर उनके उन्नत जीवन एवं उज्जवल भविष्य क़े लिए पूज्य गुरु चरणों में प्रार्थना की।
इस अवसर पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बहन स्मृति श्रीवास्तवा ने रक्षा सूत्र क़े पावन पर्व क़े महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज क़े इस वर्तमान युग में इस पावन रक्षा बंधन क़े पर्व पर पर्यावरण की रक्षा का संकल्प हम प्रत्येक भाई – बहन लेनी चाहिए।
इस अवसर पर भाईओं ने बहनों को उपहार भी प्रदान किये।प्रज्ञा महिला मण्डल की अध्यक्षा बहन जसवीर कौर जी ने सबको अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।