
रिपोर्ट – प्रेम कुमार साहू, घाघरा (गुमला)
घाघरा: आगामी श्रावणी मेला को लेकर देवकी बाबा धाम मंदिर परिसर में एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मंदिर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार ने की। इस दौरान पूरे श्रावण मास में लगने वाले मेले की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में मंदिर परिसर को और भव्य स्वरूप देने के लिए पर्यटन विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक मांगें रखने पर सहमति बनी। साथ ही मेला अवधि में यातायात व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल, सुरक्षा और श्रद्धालुओं की भीड़ नियंत्रण हेतु प्रभावी व्यवस्थाओं पर भी विमर्श हुआ।
बैठक में प्रमुख रूप से किशोर जायसवाल, विपिन बिहारी सिंह, सदय प्रताप जायसवाल, शिव सिंह, अजय प्रताप जायसवाल, संजय सिंह, ऋषि महापात्रा, मुकेश महापात्रा, पप्पू ठाकुर, विजय साहू, प्रदीप प्रसाद, मनोज महापात्रा, रामचरित्र साहू, दीपक गुप्ता, भूषण साहू, राजमोहन साहू, रूपेश्वर सिंह, प्रेम साहू, शशि भूषण साहू, अजीत साहू, विकास साहू सहित कई लोग उपस्थित थे।