
गुमला जिले के भरनो थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक होटल संचालक का शव उसके बंद घर से बरामद किया गया है। मृतक की पहचान गढ़ाटोली गांव निवासी 50 वर्षीय गंदूर उरांव के रूप में हुई है। यह घटना शुक्रवार सुबह प्रकाश में आई, जब स्थानीय लोगों को मृतक के घर से तेज दुर्गंध आने लगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गंदूर उरांव भरनो थाना क्षेत्र के मिशन चौक स्थित अपने दामाद के घर में अकेले रहते थे। वे वहीं पर एक छोटा सा होटल भी चलाते थे, जिससे उनकी रोजी-रोटी चलती थी। बताया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह से घर बाहर से बंद था और गंदूर उरांव का किसी से कोई संपर्क नहीं हो रहा था। पहले लोगों ने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब शुक्रवार सुबह तेज दुर्गंध फैलने लगी, तो आसपास के लोगों और परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।
मृतक के दामाद ने तत्काल स्थिति को भांपते हुए दरवाजा तोड़ा। दरवाजा खुलते ही अंदर का दृश्य देखकर सभी लोग दंग रह गए। गंदूर उरांव का शव बेड के नीचे सड़ी-गली अवस्था में पड़ा था। इसके बाद घटना की सूचना भरनो थाना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और शव को प्लास्टिक में लपेटकर बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल, गुमला भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार, शव की स्थिति देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि गंदूर उरांव की मौत लगभग पांच दिन पहले ही हो चुकी थी। हालांकि, अभी मौत के कारणों की पुष्टि नहीं हो पाई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। घटनास्थल पर कोई संघर्ष के निशान नहीं मिले हैं, जिससे यह संदेह गहराता जा रहा है कि मौत स्वाभाविक थी या इसके पीछे कोई साजिश है।