
अनूप कुमार गुप्ता,
गढ़वा: विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के आह्वान पर शनिवार को गढ़वा जिला मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। यह धरना पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार, राज्य सरकार की निष्क्रियता और कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति के विरोध में आयोजित किया गया।
धरना में बड़ी संख्या में विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता, सनातन धर्मावलंबी तथा स्थानीय नागरिक उपस्थित हुए।
सभी ने एकजुट होकर केंद्र सरकार से मांग की कि पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाए, ताकि वहां के हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके और राज्य में शांति एवं कानून व्यवस्था बहाल की जा सके।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि बंगाल में लगातार हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं। राज्य सरकार पूरी तरह से मूकदर्शक बनी हुई है। ऐसी परिस्थिति में वहां की सरकार को तुरंत बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना आवश्यक है।
यह धरना देशव्यापी अभियान के तहत विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के नेतृत्व में गढ़वा में आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य केंद्र सरकार पर दबाव बनाना है ताकि वह बंगाल के हालात को गंभीरता से लेकर आवश्यक कदम उठाए।
मौके पर सोनू सिंह ( जिला मंत्री ) विश्व हिंदू परिषद गढ़वा, शुभम कुमार चौबे ( जिला संयोजक), करण चंद्रवंशी नगर ( अध्यक्षा ) विश्व हिंदू परिषद, जितेंद्र कुमार चौबे ( सह संयोजक ), अभिषेक झा ( सह संयोजक गढ़वा), छोटन ( संयोजक), निखिल तिवारी ( अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद ) भवनाथपुर, विश्वरंजन ( महानगर मंत्री रांची ) विश्व हिंदू परिषद, चंदन स्वामी ( जिला सेवा प्रमुख ) विश्व हिंदू परिषद, विनय गुप्ता, अभिषेक सिंह, रौशन पाण्डेय, राजा सिंह, प्रिंस सिंह, हर्ष कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।