Read Time:1 Minute, 20 Second

नावा बाजार (पलामू):- नावा बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजहरा पंचायत स्थित झरना शिव मंदिर परिसर में हजारों श्रद्धालु ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया।साथ ही साथ दिनभर श्रद्धालुओं का भगवान शिव के दर्शन के लिए भीड़ का ताता लगा रहा।
समिति द्वारा मंदिर परिसर में दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया,जिसमें बच्चों को मन बहलाने के लिए झूला, चरखा, हवा महल, नाव से मेले का मनोरम दृश्य का केंद्र बिंदु रहा।
भीड़ के कारण यातायात नियंत्रण के लिए नावा बाजार थाना के पुलिस बल द्वारा विशेष मेले का निगरानी की गई।
मौके पर नावा थाना प्रभारी चिंटू कुमार,समिति अध्यक्ष आशीष पांडे ,सचिव जन्मजेय पांडे, उपाध्यक्ष पुष्कर पांडे ,कोषाध्यक्ष अजय पांडे ,सदस्य प्रिंस कुमार पांडे,अंकित पांडे, धर्मेंद्र ठाकुर सहित पुलिस बल मौजूद रहे।