
अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट –
गढ़वा:- गढ़वा जिले के विशुनपुरा प्रखंड मुख्यालय के पोखरा चौक स्थित श्री विष्णु मंदिर विकास समिति ने श्री विष्णु मंदिर के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित कीगई ।
इसमें 4 मार्च से शुरू होने वाले सात दिवसीय वार्षिकोत्सव के आयोजन की रूपरेखा तय की गई।समिति के अनुसार 4 मार्च को अखंड कीर्तन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी।
शोभायात्रा के साथ 5 मार्च को कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। हर दिन भंडारा (प्रसाद वितरण) का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचक द्वारा प्रवचन किया जाएगा। श्रद्धालुओं के मनोरंजन और आध्यात्मिक आनंद के लिए झूलन मेला का भी आयोजन किया जाएगा, जो इस महोत्सव का एक विशेष आकर्षण होगा।
बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के कई पदधारी और सदस्य उपस्थित थे। इसमें अध्यक्ष नारायण शर्मा, सचिव गौरीशंकर गुप्ता, कोषाध्यक्ष ज्वाला प्रसाद गुप्ता, प्रवक्ता अजय प्रसाद यादव सहित भोलानाथ साहू, शिव कुमार ठाकुर, प्रभु चंद्रवंशी, सचिन गुप्ता, महेंद्र चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, मखन पासवान, सचिन कुमार, अशोक राउत भी शामिल हैं।
समिति के सचिव गौरीशंकर गुप्ता ने क्षेत्र के सभी श्रद्धालुओं से इस सात दिवसीय धार्मिक आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इसे भव्य और सफल बनाने की अपील की है।