
अनूप कुमार गुप्ता की रिपोर्ट,
गढ़वा:- जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में माघ पूर्णिमा से 11 दिनों का विराट मेला लगेगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई। इस दौरान नालंदा की कंपनी ने झूला लगाने का काम शुरू कर दिया है।
इस मेले में स्थानीय के साथ अन्य कई जिलों एवं दूसरे राज्यों के सैकड़ों व्यापारी अपनी दुकान लगाते हैं। लाखों की संख्या में दूर-दूर से आने वाले पर्यटक 11 दिनों तक जमकर खरीदारी करते हैं। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के तत्वावधान में 13 फरवरी से 23 फरवरी तक मानस महायज्ञ की रजत जयंती समारोह के मौके पर 11 दिनों का विराट मेला लगाया जा रहा है।
मेला के व्यवस्थापक ज्वाला प्रसाद ने कहा कि 13 फरवरी से मानस महायज्ञ के साथ-साथ विराट मेले की शुरुआत होगी। समिति के सचिव पंडित मुरलीधर मिश्र ने कहा कि मेले में भीड़ बढ़ने के बाद व्यवस्थित ढंग से मेले का कार्यक्रम सफल नहीं हो पाता। मेला को सुव्यवस्थित बनाए जाने को लेकर इस वर्ष पहले से ही व्यवस्था की जा रही है।