
जमशेदपुर :- बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार झारखंड में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में लगातार बैठक कर रहे हैं। विशेषकर तमाड़ में राजा पीटर एवं जमशेदपुर पश्चिम में सरयू राय के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। छोटी – छोटी बैठकों में भी वो शामिल होकर एनडीए के उम्मीदवारों के लिए वोट मांग रहे हैं।
बतातें चलें कि पिछले दिनों श्री कुमार गोविंदपुर स्थित पटेल भवन भी गये थे। जहां कुर्मी समाज के मेधावी बच्चों को सम्मानित किये थे।वहीं जुगसलाई से एनडीए के उम्मीदवार रामचंद्र सहिस के लिए वोट की अपील किये थे।
श्री कुमार जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के चंद्रावती नगर मानगो के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर एन डी ए समर्थित जदयू प्रत्याशी सरयू राय को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनाने को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया।

जनसंपर्क अभियान के दौरान स्थानीय लोगों ने हेमंत सरकार के खामियों को मंत्री श्रवण कुमार के समक्ष रखा। लोगों ने बालू की कालाबाजारी, अवैध खनन , भ्रष्टाचार, बेरोजगारी के बारे में श्रमण कुमार को बताया।
लोगों ने कहा कि झारखंड में हेमंत सरकार के कई विभागों में रिक्त लाखों सीटों को भरने के लिए कोई पहल नहीं की गई। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि झूठ , ठग, भ्रम और भ्रष्टाचार का अब अंत होने वाला है।राज्य में एनडीए की सरकार बनने वाला है। इसके लिए आप सब एनडीए के पक्ष में वोट कीजिए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान विधायक और सरकार में शामिल मंत्री बन्ना गुप्ता काम करने के बजाय सौंदर्यीकरण के कार्यों पर जगह – जगह अपने नामों का बोर्ड लगवा रहें हैं । जमशेदपुर पश्चिम की जनता सब जान रही है और देख भी रही है ,वो जन कल्याणकारी कामों पर ध्यान न देकर जनता को ठगने का काम कर रहे हैं । ऐसे में झारखंड के लोग डबल इंजन की सरकार को वक्त की जरूरत बता रहे हैं।
जहां सबका साथ सबका विकास वाले मूलमंत्र पर कार्य हो रहा है। वहीं जाम से निजात का कोई समाधान जमशेदपुर वासियों के लिए सरकार पिछले पांच सालों में नहीं निकाल पाई है। इस दौरान जदयू नेता किसान प्रकोष्ठ के त्रिनयन कुमार , जदयू नालन्दा के मुख्य प्रवक्ता डॉ धनंजय कुमार , शैलेन्द्र महतो, शैलेश कुमार , सुमित कुमार , अनूप सिंह पटेल उपस्थित थे।