
लातेहार/महुआडांड़:- प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रुडोल्फ खलखो और पूर्व जिप सदस्य इग्नेशिया केरकेट्टा ने शुक्रवार को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर मनिका विधानसभा क्षेत्र से नए उम्मीदवार मुनेश्वर उरांव को टिकट देने की मांग की।
इस संबंध में उन्होंने कहा कि नया उम्मीदवार रहने से जनता के समक्ष बातों को रखने में काफी सहूलियत होगी।
इस संबंध में प्रखंड अध्यक्ष ने बताया कि वर्तमान विधायक पुराने कांग्रेसी कार्यकर्ता को अपने साथ नहीं रखते है जिससे उनके प्रति लोगों में नाराजगी है साथ ही कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी अगर मुनेश्वर उरांव को टिकट देती है तो 24 अक्टूबर को नॉमिनेशन का कार्यक्रम होगा।
चुनाव को लेकर आज प्रखंड कांग्रेस कार्यालय में पंचायत स्तर के कांग्रेसी कार्यकर्ता के साथ बैठक किया जा रहा है ताकि आगे की रणनीति को तैयार किया जा सके उन्होंने स्पष्ट शब्दों में हम सब नए कांग्रेस के टिकट पर मुनेश्वर उरांव को लाना चाहते है।
इस अवसर पर प्रकाश खाखा, अस्ताज अंसारी, अनूप, संजीव राजा बाबू, रानू खान, जियाउल हक, शेखर प्रसाद, शहीद खान समेत अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।