- चैनपुर के अवसाने व कुरका ग्राम में भव्य कलश शोभायात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केएन त्रिपाठी
मां दुर्गे बुरी ताकतों का नाश कर हर खेत में हरियाली और हर घर में खुशहाली लाएं: केएन त्रिपाठी

पलामू:- गुरुवार को झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री श्री के० एन० त्रिपाठी ने आदिशक्ति के आराधना पर्व “शारदीय नवरात्रि” के पवित्र अवसर पर डाल्टनगंज -भण्डरिया विधानसभा अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के अवसाने पंचायत के अवसाने ग्राम एवं चैनपुर प्रखंड के भडगांवा पंचायत के कुरका ग्राम में शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर बाबा वीर कुंवर के मैदान में आयोजित “श्री रामचरित मानस नवाह्न परायण पाठ महायज्ञ सह दुर्गा पूजा महोत्सव के उपलक्ष्य में कलश स्थापना के शुभ अवसर पर भव्य कलश शोभायात्रा का आयोजन किया गया ,

जिसमें आज धर्मप्रेमी माता बहनों के द्वारा “कलश शोभा यात्रा” निकाला गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर कलश शोभा यात्रा का शुभारंभ किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से परमदेव सिंह, सोनू पासवान, जितेन्द्र यादव, मनोरंजन चौधरी, रविन्द्र चौधरी, रोहित कुमार, देवसागर चौधरी, अनूप सिंह, विरेन्द्र कुमार, ऱंगीता देवी आदि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित थे।