अमीन अंसारी की रिपोर्ट,
मांडर :- मोहर्रम कमिटी बिसाहा खटंगा नवाटांड़ मेला मैदान में हातिम अंसारी एवं अमानत अंसारी के अध्यक्षता में चेहल्लुम पूरे हर्षोउल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस मुबारक मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पूर्व डीडीसी सह भावी विधायक प्रत्याशी डॉ परमेश्वर भगत एवं विशिष्ट अतिथि प्रोफ़ेसर डॉ मंजू मिंज शामिल हुए। मेला में 30 गांवों से मुहर्रम अखाड़ेधारी लाठी तलवार व अस्त्र शस्त्रों के साथ शामिल हुए और हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर डॉ. परमेश्वर भगत ने कहा की इस तरह के आयोजनों से आपसी प्रेम और भाईचारा बढ़ता हैं, हमे अपने देश को सर्वपरी रखते हुए सभी जाति, धर्म और समुदाय के लोगो के साथ मिलकर समाजिक समरसता के साथ जीवन यापन करना है। अखाड़ाधारियो एवं ग्रामीणों को संबोधित करते हुए हाजी शाकिर इस्लामी ने कहा कि हुसैन की याद में आपका प्रदर्शन वास्तविक रूप से काबिल ए तारीफ है, आप बधाई के पात्र है। आगे इन्होंने कहा कि मांडर विधानसभा क्षेत्र में विकास 20 वर्षो से रुकी हुई है इसके लिए हमें जरूरी है कि एक कर्मठ, शिक्षित, संघर्षशील, स्थानीय व्यक्ति डॉ परमेश्वर भगत को मांडर विधानसभा से प्रतिनिधित्व का मौका दें,
ताकि चलने के लिए पक्की सड़के हो, विद्यालयों में पर्याप्त संख्या में शिक्षक हो, स्वास्थ्य केंद्रों में इलाज के लिए डॉक्टर हो, गांव घरों में विद्युत की आपूर्ति सही हो एवं सामाजिक समरसता कायम हो।
चेहल्लुम को सफल बनाने में मुख्य रूप से हातिम अंसारी, अमानत अंसारी, अफरोज हुसैन, शमीम अख़्तर आज़ाद, हाजी शाकिर इस्लाही सहित मुदिन अंसारी, अयूब अंसारी, सलीम अंसारी, जाबिद अंसारी, मुर्शिद अंसारी, मेराज अंसारी, बालक अंसारी, लतीफ अंसारी, हसन अली, अली हसन, कलीम अंसारी, अफजल अंसारी, कुद्दूस अंसारी, साबिर अंसारी, जहांगीर अंसारी, रेयासत अंसारी, सेराजुद्दीन अंसारी, कयूम अंसारी, विजय सिंह, अनूप राम एवं अन्य लोग उपस्थित थे।