
लातेहार:- जिला मुख्यालय स्तिथ मेनोनाइट छात्रावास आवासीय परिसर में शुक्रवार को झारखण्ड क्रिस्चियन एसोसिएशन का बैठक केंद्रीय अध्यक्ष सुजीत तिग्गा की अध्यक्षता में किया गया। केंद्रीय टीम के पास्टर कृष्णा महतो, पास्टर पीटर लकड़ा, पास्टर जोसेफ़ टोप्पो, के संयुक्त टीम द्वारा लातेहार जिला कमिटी झारखण्ड Laboratory एसोसिएशन का गठन किया गया।

नवनिर्वाचित jca के जिला अध्यक्ष सिलेस्टाइन कुजूर उपाध्यक्ष रंजन रिंकू कच्छप जिला सचिव आरसेन तिर्की उप सचिव प्रेम बहादुर डंगवार कोषाध्यक्ष पास्टर छोटेलाल बड़ा उप कोषाध्यक्ष पास्टर जोसेफ लकड़ा तथा सदस्यों में पास्टर शिवनारायण तिवारी पोस्टर सुलेमान तिग्गा फादर विमलेश खलखो वीरेंद्र भगत सिकंदर वाला परमेश्वर तिर्कीको जिला कमिटी का सदस्य बनाया गया हैं। इस मीटिंग की कार्यवाही पोस्टर पीटर लकड़ा के द्वारा धन्यवाद धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात बैठक की समापन की गई