Read Time:49 Second
सतबरवा से दिनेश यादव की रिपोर्ट:-
सतबरवा(पलामू):- सतबरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत के दुबियाखाड़ में रांची रोड लाइन से डाल्टनगंज की ओर जा रही ट्रक के स्पीड गति तेज होने के कारण, ड्राइवर ने अपना संतुलन खो बैठा। जो की मंदिर के समीप बने राजा मेदिनीराय के प्रतिमा को क्षतिग्रस्त पहुंचाने का काम किया।गाड़ी नंबर UP 21BN8945गाड़ी में सवार ड्राइवर और खलासी सही सलामत हैं।मौके पर सतबरवा थाना ASI सुबोध कुमार ने अपनी दलबल के साथ घटनास्थल पर उपस्थित होकर गाड़ी को अपने कब्जे में लिया।