मोहल्ले वालों ने पेश की मिसाल और फादर ने प्राथना के माध्यम से धन्यवाद आभार प्रगट किया
मिशन बदलाव टीम ने मिशन हाता स्थित कब्रिस्तान की समस्याओं को लेकर मिशन बदलाव के चन्दकला टोप्पो, ज्योति ग्लोइरिया कुजूर के द्वारा विगत कई वर्षों से आवाज उठाया जा रहा था और समस्याओं के समाधन को लेकर उपायुक्त गुमला और पेयजल अधिकारी को जलापूर्ति हेतु मिशन बदलाव टीम ने प्रार्थना-पत्र भी लिख कर अवगत कराया था की सुलभ पेयजल आपूर्ति से न केवल पीने के पानी की समस्या और कब्रिस्तान में गर्मियों के दिनों में दूषित पेयजल से होने वाली बीमारियां भी होती है,आज शांतिनगर मोहल्ले के लौंगो के खुशी तो देखते ही बन रही है।मोहल्लों वालो ने कहा कि पानी नहीं होने के वजह से मृतक अन्य कार्य के जब कभी कबरिस्तान आते है तो आमजनों को बहुत गम्भीर परेशानियों का सामना करना पड़ता है,और हमें हर समय पानी भरने की चिंता थी, लेकिन मिशन बदलाव के प्रयास से पानी की योजना धरातलीय में उतरने के बाद अब मोहल्ले वालों एवं शांतिनगर कब्रिस्तान पानी की कोई चिंता नहीं है।पादरी बिनोद बरवा,और पादरी बिरजेंन कुजूर ने कहा कि प्रसाशन और मिशन बदलाव के संयुक्त प्रयास से मोहले में जलमीनार लगवाकर हमे पानी की चिंता से मुक्ति दिलाई इसलिए तहे दिल से पूरी टीम को हार्दिक आभार देते है।आज की महत्वपूर्ण बैठक में मिशन बदलाव के जिला सचिव सैयदा खातुन, नगर अध्यक्ष ज्योति वर्मा, नगर सचिब ज्योति ग्लोइरिया कुजूर,बिनय गोप, बिनोद साहू,चन्दकला टोप्पो, बिमला कुजूर अनूप मिंज, विलशन तोपनो,असिशन टोप्पो,विपत केरकेट्टा और मोहम्मद तवरेज मंजू तिग्गा ओहमति टोप्पो निरमा लकड़ा माधुरी तिर्की उत्तम लकड़ा सुनीता लकड़ा उदिका खलखो मिना खलखो कांति खलखो उपस्थित थे।