
झारखंड सरकार के विरोध में भाजपा ने दिया एक दिवसीय धरना
प्रेम कुमार साहू,
घाघरा गुमला:-भाजपा घाघरा एवं आदर मंडल के संयुक्त तत्वाधान में घाघरा प्रखंड परिसर में राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार के विरुद्ध एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सोमवार को आयोजित किया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोहरदगा लोकसभा के प्रत्याशी समीर उरांव कहा कि झारखंड की निकम्मी एवं भ्रष्टाचारी सरकार को जनता उखाड़ फेके। युवाओं के भविष्य को कुचलने की काम करने वाली राज्य सरकार के विरुद्ध आज भाजपा द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार ने राज्य में बालू सहित अन्य खनिज संपदा को लूटने का काम किया है। दफ्तर में बड़ी कमीशन खोरी एवं घूसखोरी से राज्य की जनता की गाड़ी कमाई लूटी जा रही है ।ऐसी निकम्मी सरकार के विरुद्ध धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। इनके अलावा कार्यक्रम को जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी भाजपा नेता तेंबू उरांव सहित अन्य ने संबोधित करते हुए राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं लूट खसोट के लिए राज्य सरकार को जिम्मेवार बताया।

कार्यक्रम के पूर्व हाई स्कूल मैदान घाघरा से भाजपा कार्यकर्ता हाथों में तख्तिया एवं झंडा लेकर राज्य सरकार के विरुद्ध नारा लगाते प्रखंड कार्यालय घाघरा पहुंचे । जहां विभिन्न वक्ताओ ने राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितता के विरुद्ध विचार रखें। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अनिल प्रसाद जिला परिषद सदस्य सतवंती देवी भाजपा नेता तेंबू उरांव गोपाल गोप प्रदीप प्रसाद प्रवीण साहू राणा प्रद्युमन सिंह हरी लाल उरांव अरुणजय सिंह छात्रधारी सिंह अमित ठाकुर आशीष कुमार सोनी सालावंती देवी अलका देवी सीमा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।