
रामगढ़/दुमका:- झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गई है।परीक्षा दो पाली में हुई।पहली पाली में सुबह 09:45 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक मैट्रिक की परीक्षा हुई।दूसरी पाली में इंटरमीडिएट की परीक्षा अपराह्न 02:00 बजे से अपराह्न 05:15 बजे के बीच होगी।प्रखंड मे कुल 7 जगह मेट्रिक व इंटर के लिए परीक्षाकेंद्र तैयार किये गए थे,जो क्रमशः उच्च विद्यालय रामगढ़, उच्च विद्यालय नोनीहाट बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय, प्रभात तारा उच्च विद्यालय और मध्य विद्यालय हाट गम्हरिया मे सम्पन्न हुई।मंगलवार को मेट्रिक के वोकेशनल (ऑटोमोबाइल व टुरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी)एग्जाम पहले दिन सम्पन्न हुए।राजकीय कृत उच्च विद्यालय रामगढ़ के परीक्षा केंद्र मे मेट्रिक के 64 मे 63 छात्र, इंटरमीडिएट के आर्ट्स व साइंस संकाय मे कुल 73 परीक्षार्थी परीक्षा मे शामिल हुए।उच्च विद्यालय नोनीहाट मे कुल 48 बच्चे, प्रभात तारा उच्च विद्यालय मे 165 बच्चे व बिरसा मुंडा उच्च विद्यालय मे 01 बच्चे सम्मिलित हुए।

बालक मध्य विद्यालय रामगढ़ मे इंटरमीडिएट मे कला संकाय से कुल 114 बच्चे उपस्थित रहे।प्रथम दिन की परीक्षा को ले परीक्षार्थियों में काफी उत्सुकता दिखी और समय से पूर्व ही अधिकांश परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य द्वार पर दरवाजा खुलने के इंतजार में नजर आए।शांतिपूर्ण परीक्षा को ले सभी परीक्षा केन्द्रों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित सशस्त्र बलों की प्रतिनियुक्ति दिखी।परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए सीसीटीवी फुटेज से परीक्षा केंद्रों की लाइव माॅनीटरिंग की गई।परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है।यह निषेधाज्ञा 6फरवरी से 26 फरवरी तक प्रभावी रहेगा।