
बसंत कुमार गुप्ता व्यूरो प्रमुख,
गुमला:- उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में उपायुक्त सभाकक्ष में पीसी एंड पीएनडीटी एक्ट के तहत समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन गुमला से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों की जानकारी ली। उन्होंने अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन हेतु सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों की जानकारी लेते हुए सिविल सर्जन को नियमित रूप से जिले के अलग-अलग प्रखंडों में चल रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों की औचक रूप से जांच करने, अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं, ऐसे अल्ट्रासाउंड केंद्रों को सील करने तथा नियमों का अनुपालन नहीं कर रहे अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उपायुक्त के द्वारा 2 नए अल्ट्रासाउंड केंद्रों के संचालन हेतु स्वीकृति प्रदान की गई इसके साथ ही उपायुक्त ने सदर अस्पताल में भी अल्ट्रासाउंड केंद्र बनाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उपायुक्त द्वारा अन्य कई विषयों पर चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।मौके पर सिविल सर्जन गुमला, उपाधीक्षक सदर अस्पताल, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं काटमी मौजूद रहें।