मालपहाड़ी थाना को सूचना देने पर पुलिस के द्वारा जांच में जाने हेतु गाड़ी का माँगा गया तेल खर्चा
मालपहाड़ी पुलिस द्वारा वृद्ध महिला को नहीं की जाती सहयोग

पाकुड़
पूत कपूत का धन संचय अर्थात यदि पुत्र नालायक निकल जाए तो माता-पिता द्वारा संग्रहित किए गए धन को भी पुत्र के द्वारा नष्ट कर दिया जाता है।इसी बात का जीता जागता उदाहरण मालपहाड़ी थाना अंतर्गत देखने को मिला।75 वर्षीय वृद्ध विधवा महिला राजेन देवी जो दलदली पंचायत के छोटा मोहलान गाँव की निवासी है,उसके दो पुत्र भीम साह और दीपक साह है।ज्ञातव्य हो कि राजेन देवी के नाम पर प्रधानमंत्री आवास योजना स्वीकृत हुआ था किंतु उसके बड़े पुत्र भीम साह तथा छोटे पुत्र दीपक साह ने अपनी ही माँ को बहला फुसला कर प्रधानमंत्री आवास अपनी जमीन पर बनवा लिया। तथा अपनी मां को मारपीट एवं गाली गलौज कर घर से निकाल दिया। बुजुर्ग विधवा महिला ने जब वापस अपने घर जाने का प्रयास किया तो, महिला के पुत्रों के द्वारा जान से मारने की धमकी दी गई और साथ ही सड़क पर चलने वाले सैकड़ो कोयला वाहन के नीचे फेंक कर जान से मारने की धमकी भी दी।वृद्ध महिला की जेष्ठ पुत्रवधू द्वारा जबरन घर से बाहर निकाल दिया गया जिस कारण वृद्ध महिला अपने जान के खतरे को देखते हुए कोलाजोड़ा गांव में रह रही है। वृद्ध महिला ने बताया कि संबंधित मामले को लेकर इंसाफ हेतु मालपहाड़ी थाना प्रभारी को लिखित मैंने आवेदन भी दी, किंतु महिला को मानसिक रूप से थाना प्रभारी द्वारा परेशान किया जा रहा था। महिला ने बताया कि मैंने अनेकों बार थाना प्रभारी से करबद्ध निवेदन की कि मामले में मुझे न्याय दिलाई जाए लेकिन थाना प्रभारी द्वारा मेरे साथ मानसिक प्रताड़ना लगातार की जा रही थी। इसके पश्चात महिला द्वारा 6 नवंबर 2023 को पुलिस अधीक्षक पाकुड़ को भी आवेदन दिया गया और उनसे थाना प्रभारी माल पहाड़ी से उचित कार्रवाई के लिए कहा। इसके बाद ही 17 दिसंबर 2023 को माल पहाड़ी थाना प्रभारी ने नोटिस भेज कर दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन महिला के जेष्ठ पुत्र भीम शाह ने थाना में पुलिस मुन्ना प्रसाद को कुछ रुपए भी दिए ताकि किसी प्रकार की कोई कानूनी कार्रवाई न हो पाए। इसके बाद महिला अपने घर गई तो महिला के बड़े पुत्र और उसकी पत्नी हत्या करने की नीयत से गला दबाने का प्रयास किया। महिला द्वारा विनती की गई कि अब हम भूखे मर जाएंगे, फिर भी अपना घर नहीं मांगेंगे, तब जाकर महिला को छोड़ा गया।वृद्ध महिला राजेन देवी द्वारा पुलिस अधीक्षक पाकुड़, पुलिस उपमहानिरीक्षक संथाल परगना, तथा पुलिस महानिदेशक एवं महा निरीक्षक झारखंड को लिखित आवेदन देकर अनुरोध किया गया कि उक्त मामले को देखते हुए मुझे न्याय दिलायी जाय। महिला ने यह भी लिखा कि मेरे बड़े पुत्र और उसकी पत्नी के विरुद्ध हत्या करने के प्रयास और वृद्ध माँ को घर से निकालने के संबंध में कानूनी कार्रवाई की जाए।और साथ ही महिला ने यह भी आग्रह की कि जल्द से जल्द ऐसे पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि ऐसे भ्रष्टाचार्यों को एक सबक मिल सके तथा मुझ जैसे गरीब और असहाय महिला को इंसाफ मांगने के लिए डर-डर की ठोकरे ना खानी पड़े।सूचनार्थ एवं उचित कार्रवाई हेतु वृद्ध महिला द्वारा आवेदन कि प्रतिलिपि झा. गृह सचिव ,झा.मुख्य सचिव झारखंड, मुख्यमंत्री झारखंड,प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री, महामहिम राष्ट्रपति, राष्ट्रीय महिला आयोग अध्यक्ष,माल पहाड़ी थाना प्रभारी पाकुड़ तथा पाकुड़ उपायुक्त को प्रेषित भी कि गई।
of course like your website but you have to check the spelling on several of your posts A number of them are rife with spelling issues and I in finding it very troublesome to inform the reality on the other hand I will certainly come back again