गोमिया (बोकारो)।
बोकारो जिले में भाजपा संगठन चुनाव के तहत 22 मंडल अध्यक्ष पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया जारी है। रविवार को कई मंडलों के परिणाम घोषित कर दिए गए, लेकिन गोमिया प्रखंड के ललपनिया मंडल अध्यक्ष चुनाव को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद इसकी घोषणा रोक दी गई है।
ललपनिया मंडल अध्यक्ष पद के चुनाव में प्रतिनियुक्त चुनाव प्रभारी पर पैसे लेकर अध्यक्ष मनोनीत करने का आरोप लगा है। आरोप है कि नामांकन से पूर्व ही चुनाव की प्रक्रिया तय कर ली गई थी और प्रत्याशियों से रुपये की वसूली की गई। शनिवार को मंडल अध्यक्ष पद के लिए तीन उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया था।
इस मामले में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अवधेश प्रसाद ने आरोप लगाया है कि बोकारो जिला महामंत्री सह चुनाव प्रभारी अनिल स्वर्णकार ने उनसे अध्यक्ष बनाए जाने के नाम पर 25 हजार रुपये लिए थे। उन्होंने दावा किया कि उनसे अधिक राशि देने वाले प्रत्याशी सत्यपाल महतो के नाम की घोषणा की तैयारी थी, जिसकी जानकारी उन्हें समय रहते मिल गई। आरोप है कि बातचीत के दौरान रुपये लौटाने का आश्वासन दिया गया, लेकिन अब तक राशि वापस नहीं की गई।
अवधेश प्रसाद ने इस पूरे मामले की शिकायत प्रदेश नेतृत्व और केंद्रीय आलाकमान से की है। बताया जाता है कि इस विरोध के बाद ही रविवार को ललपनिया मंडल अध्यक्ष चुनाव को स्थगित कर दिया गया।
जिला चुनाव प्रभारी छुन्नू कांत ने कहा कि पैसे लेकर अध्यक्ष मनोनीत करना पार्टी नियमों के खिलाफ है और पूरे मामले की जांच की जाएगी। वहीं, बोकारो जिला महामंत्री सह चुनाव प्रभारी अनिल स्वर्णकार ने पैसे लेने के आरोप को निराधार और तथ्यहीन बताया है।