Read Time:52 Second
बोरियो।
बोरियो बीइइओ तरूण कुमार घाटी ने आज शुक्रवार को गुरू गोष्ठी में शामिल होने के पूर्व आरके प्लस टू स्कूल के ग्यारहवीं कक्षा का निरीक्षण किया। बीइइओ ने ग्यारहवीं कक्षा में इतिहास विषय पढ़ाया एवं उपस्थित छात्र-छात्राओं से उनकी मूल समस्याओं की जानकारी ली। विद्यार्थियों के समस्याओं का समाधान का आश्वासन दिए। कक्षा लेते समय बीइइओ ने छात्र-छात्राओं से कुछ प्रश्न भी पूछे । इस मौके पर बीपीओ राजेश्वरी सिन्हा, प्रधानाध्यापक संजीव कुमार, बमबम कुमार आदि थे।