बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे अपराधी,पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे अपराधी,पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

Views: 37
0 0
Read Time:5 Minute, 48 Second
बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक में थे अपराधी,पुलिस ने चार अपराधियों को हथियार के साथ किया गिरफ्तार

मेदिनीनगर/पलामू:- पलामू जिला के सदर थाना अन्तर्गत रात्रि में गुप्त सूचना मिली की थाना अन्तर्गत नेशनल हाईवे में चल रहे काम में लेवी मांगने के उद्देश्य से 3-4 अपराधी हथियार गोली के साथ मोटरसाईकल से फायरिंग करने का फिराक में है। इस सूचना से पूलिस अधीक्षक महोदया, पलामू को सूचित करते हुए अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर पलामू के नेतृत्च में एक विशेष टीम गठीत किया गया ।

इसी क्रम में सा० पोखराहा अकड़ाही आहर नेशनल हाईवे के पास टीम पहुँची तो दो मोटरसाईकल पर चार व्यक्ति संदेहास्पद स्थिति में पाये गए।संदेह होने पर उनलोगों की तलाशी ली गई तो उन लोगो के पास से दो पिस्टल, 50 (प्चास राउण्ड) जिंदा गोली, दो मोटरसाईकिल चार मोबाईल लेवी से वसुला गया और 22000 (बाईस हजार)रू० बरामद किया गया।

पूछताछ के क्रम में मालूम चला की ये लोग संगठीत अपराध गिरोह से जुड़े हुए हैं। जो पैसा लेकर मुख्यतः लेवी वसुलने का कार्य करते हैं। चार में से तीन लोगो का अपराधिक इतिहास रहा है। आगे पूछताछ के क्रम में मालूम हुआ कि दिनांक – 04.07.2025 को ग्राम सिंगरा फ्लाई ओवर के निर्माण कार्य में गोली चला था जिसमें एक मजदूर को गोली लगा था।

घटना 1. सहजाद आलम एवं साहिल कुमार के द्वारा एक मोटरसाईकिल से जाकर गैगेस्टर राहल सिंह के आदेश पर उनके गुर्गे द्वारा उपलब्ध कराये गये हथियार से सहजाद आलम द्वारा गोली मार घटना का अंजाम दिया गया था तथा अन्य जगहों पर भी इनलोगो के द्वारा घटना का अंजाम देने का कोशिश किया गया परन्तु नकाम रहे।

सिंगरा गोली कांड में प्रयोग किया गया हथियार एवं बाईक भी बरामद किया गया है। इस संबंध में सदर थाना कांड संo 86/2025दिनांक 19.08.2025 धारा-317(5y111(2)(by111(3)/49/61(2) एवें 25(1-B)al26/35 Arms Act तथा 25(6) Arms AmendmentAct. 2019 दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पताः-

(1.) सहजाद आलम उम्र 30 वर्ष पिता खुर्शिद आलम ग्राम लाल कोठा, मुस्लिमनगर तेलिपटी चौक थाना शहर जिलो पलामू

(2.) साहिल कुमार उम्र करीब 23 वर्ष पिता शिवनाथ राम सा० कुम्हार टोली ,टी0ओ०पी० 2 के पिछे थाना शहर जिला पलामू

(3.) रोहित कुमार उम्र 24 वर्ष पिता शिवशंकर राम सा०H.P गैस गोदाम के पास अम्बेडकर नगर थाना शहर जिला पलामू है

(4.) फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी उम्र 24 वर्ष पिता पेशी इमाम कुरैशी सा० साहपुर कुरैशी मुहल्ला, थाना चैनपुर जिला पलामू

गिरफ्तार व्यक्ति का अपराधिक इतिहासः-

1.सहजाद आलम उम्र 30 वर्ष – शहर थाना कांड सं०-309/2019 दिनांक- 09.08.2019 धारा- 302/120बी भाoदणवि० 27 आम्स एक्ट।

2.रोहित कुमार- चैनपुर थाना कांड सं०- 117/2024 दिनांक-08.06.2024 धारा- 302201/34 भाOद0विo।

3.फरहान कुरैशी उर्फ शैलु कुरैशी- 1. चैनपुर थाना कांड सं०-245/2024 दिनांक-01.12.2024 धारा- 311 बी०एन०एस० एवं 27 आम्स एक्ट2.चैनपुर थाना कांड सं०-246/2024 दिनांक-01.12.2024 धारा- 25(1-B)a/26/35 आम्स एक्ट ।

बरामद समानो की विवरणीः-

1. दो पिस्टल एक देशी एवं एक विदेशी

2, 50 (पचास राउण्ड) जिंदा गोली 9 MM

3. चार मोबाईल

4. तीन बाईक- एक स्पलेंडर प्लस चोरी का जो सिंगरा गोली कांड में उपयोग किया गया था, एक प्लसर मोटरसाईकल चोरी का, एक FZ मोटरसाईकल

5. रंगदारी से वसुला गया 22000 (बाईस हजार)रू0

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मी का नामः –

1. श्री मणीभूषण प्रसाद, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सदर पलामू।

2. श्री सुरेश राम, पुलिस निरीक्षक शहर अंचल पलामू।

पू0अOनि सह थाना प्रभारी लाल जी, सदर थाना पलामू।

4. पु०अ0नि० सह थाना प्रभारी श्रीराम शर्मा, चैनपुर थाना पलामू।

5. पु०अ0नि संजय कुमार, चैनपुर थाना पलामू ।

6. पु०अoनिo रंजीत कुमार-02 सदर थाना पलामू।

7. स०अOनि० नबी अंसारी सदर थाना पलामू।

৪, स०आOनिए चन्द्रशखर दुबे सदर थाना पलामू।

9, टीoओ0पी० -1 के टाईगर मोबाइल एवं तकनिकी शाखा सहित सदर थाना सशस्त्र बल चालक शामिल रहे।

Loading

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

More From Author

गणेश महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न,27 अगस्त को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय

गणेश महोत्सव को लेकर बैठक संपन्न,27 अगस्त को धूमधाम से गणेश महोत्सव मनाने का लिया गया निर्णय

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान, नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई

जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान, नियम उल्लंघनकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

About Author

Web Stories

ताजा खबरें

local news

add

Post