जमशेदपुर:79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टाटानगर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में क्षेत्रीय रेल प्रबंधक समीर सौरभ के हाथों राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । इस दौरान रेलवे के पदाधिकारियों, आरपीएफ के जवानों , दक्षिण पूर्व रेलवे चक्रधरपुर के जवानों, एआरएम कार्यालय के अधिकारियों , कर्मचारियों, विभिन्न डिवीजनों के पदाधिकारियों यूनियन के अधिकारियों समेत सिविल डिफेंस के लोग उपस्थित थे।
झंड़ात्तोलन के दौरान सूझबूझ का परिचय दिए क्षेत्रीय रेल प्रबंधक !
जी हां ! स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक कार्यालय परिसर में झंड़ात्तोलन के समय ( निर्धारित 9 : 45 बजे ) मुख्य अतिथि क्षेत्रीय रेल प्रबंधक समीर सौरभ ज्योंहि झंड़ात्तोलन के लिए डोर थामे , तभी बारिश तेज हो गई। बारिश के बावजूद मुख्य अतिथि विधिवत झंड़ात्तोलन की औपचारिकता पूरी किये। राष्ट्र गान तक वे बारिश में भींगते रहें ।हालांकि कुछ लोग उन्हें बारिश से बचाने के लिए गैर जरूरी वस्तु उनके सर के ऊपर हाथों से सहारा देकर रखें । परंतु उन्होंने मना कर दिया। बारिश तेज होते देख उन्होंने स्थिति को भांपते हुए अपना संबोधन महज स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाओं के साथ समाप्त कर जिस सूझबूझ और बुद्धिमता का परिचय दिए वह काबिले तारीफ रहा। इस दौरान सबों ने कहा सर का प्रेजेंस ऑफ माइंड जबरदस्त रहा। बारिश के कारण जल्दीबाजी में आयोजन समाप्त करने से आयोजन में शरीक लोग राहत की सांस लिये।
- उधर कार्यक्रम के दौरान बारिश के बावजूद आरपीएफ एवं एस ईआर सीडी के जवान ( महिला एवं पुरुष जवान ) डंटे रहे। बारिश में भींगते हुए राष्ट्रीय ध्वज के प्रति अपनी दृढ़ता व सम्मान प्रदर्शित किये।
- कार्यक्रम में निम्न थे शामिल।
- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एआर एम कार्यालय परिसर में आयोजित झंड़ात्तोलन कार्यक्रम में निम्न लोग उपस्थित थे।
- सुनील कुमार — स्टेशन निदेशक
- के. आर. शेषाद्री , एआर एम कार्यालय,
- इम्तियाज़ अहमद , एआर एम कार्यालय
- पी. के. बिस्वाल — मुख्य यातायात निरीक्षक (Ch. DTI)
- एन. के. सेनगुप्ता — मुख्य यातायात प्रबंधक (CYM)
- एम. के. बर्नवाल — यातायात निरीक्षक (DTI)
- अफसर इमाम — मुख्य यातायात निरीक्षक (Ch. DTI)
- एम. पी. गुप्ता
- जी. के. माझी — स्टेशन प्रबंधक
- एल. बी. राम
- राजा पंकज
- श्रीमती प्रभा
- श्रीमती डिज़ी झा
- एस. एन. शिव — मुख्य टिकट निरीक्षक (CTI)
- संतोष कुमार — मुख्य वाणिज्य निरीक्षक (CDI) इसके आलावे 35 सिविल डिफ़ेन्स कर्मी , 40 रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मी के जवान मौजूद थे।