महुआडांड़ (लातेहार)। सरहुल पर्व के अवसर पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह ने लोगों से प्रकृति संरक्षण की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रकृति से ही हमें जल और वायु प्राप्त होते हैं और इनके बिना मानव एवं वन्यजीवन की कल्पना असंभव है। विधायक रामचंद्र सिंह महुआडांड़ के फुलवार बगीचा में सरना समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
शोभायात्रा में हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग
कार्यक्रम के बाद भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जो बिरसा मुंडा चौक, रामपुर चौक, डीपाटोली, पकरी मुहल्ला, और मुख्य बाजार शास्त्री चौक होते हुए वापस फुलवार बगीचा पहुंची। शोभायात्रा में हजारों की संख्या में आदिवासी समाज के लोग पारंपरिक वेशभूषा, पारंपरिक हथियार और ढोल-नगाड़ों के साथ शामिल हुए। सरना आदिवासी विकास एकता मंच के नेतृत्व में निकली इस शोभायात्रा ने पूरे क्षेत्र को सांस्कृतिक उल्लास से भर दिया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक रामचंद्र सिंह समेत अन्य गणमान्य अतिथियों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विभिन्न गांवों से आए सांस्कृतिक मंडलों ने पारंपरिक आदिवासी नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। इन सांस्कृतिक मंडलों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर मंगलदेव, विजय नागेशिया, विनोद उरांव, प्रदीप उरांव सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
बजरंग दल ने की जलपान व्यवस्था
सरहुल महोत्सव में भाग लेने आए ग्रामीणों के लिए बजरंग दल महुआडांड़ इकाई की ओर से शास्त्री चौक पर चना, गुड़ और पानी की व्यवस्था की गई। इस पहल की लोगों ने सराहना की। इस दौरान महुआडांड़ बजरंग दल के जिला संयोजक सूरज साहू, प्रखंड संयोजक समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
सरहुल पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए थे। एसडीओ बिपिन कुमार, डीएसपी शिवपूजन बहेलिया, थाना प्रभारी इंद्रदेव रजवार समेत सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल और महिला पुलिसकर्मियों को प्रमुख चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था।
सरहुल पर्व के इस भव्य आयोजन ने पूरे क्षेत्र में उल्लास और भाईचारे का संदेश दिया।