Read Time:1 Minute, 3 Second
बरहरवा। सिविल सर्जन डॉ. प्रवीण कुमार संथालिया ने शनिवार को सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा का जायजा लेते हुए डॉक्टरों व स्वास्थ्य कर्मियों को समय पर ड्यूटी पहुचने का निर्देश दिए है।
साथ ही अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने का सख्त निर्देश दिए है। वार्ड का जायजा लेते हुए मरीजो को बेड उपलब्ध कराने की बात कही है।
सीएस ने कहा कि अचानक मरीजो की संख्या में इजाफा हुआ है। इसके लिए साफ़-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा ओपीडी, आईपीडी समेत अन्य विभागों का जायजा लिया है। मौके पर डॉ. तबरेज आलम, सुधांशु कुमार आदि थे।