लातेहारः पुलिस को लगातार फलता हाथ लग रही है। पुलिस ने आठ लाख के भाकपा माओवादी के सब जोनल कमांडर अघनु गंझू, उम्र करीब 55 वर्ष, पिता स्व० खैटा गंझू, सा०- मड़मा, थाना- चन्दवा जिला लातेहार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।वहीं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस वार्ता कर पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन ने बताया कि सूचना मिली कि ग्राम – बेतर के जंगलों में भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के दस्ता भ्रमणशील है। उक्त सूचना के आलोक में संतोष कुमार मिश्र, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया। गठित छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम बेतर जाने वाली पक्की सड़क में स्थित पुल के सामने बेतर जंगल पहुँचकर भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के विरुद्ध सघन छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में उग्रवादी अघनु गंझू, को छापामारी दल के द्वारा घेरकर साहस एवं वीरता का परिचय देते हुए कुशलता पूर्वक पकड़ कर विधिवत् गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार सबजोनल कमांडर अघनु गंझू झारखण्ड के लातेहार, गुमला, लोहरदगा, राँची जिलों के विभिन्न थाना क्षेत्रों में सक्रिय था एवं काफी दिनों से कई कांडों में फिरार चल रहा था।
गिरफ्तार उग्रवादी वर्ष 2019 में चन्दवा थाना क्षेत्रान्तर्गत लुकुईयाँ मोड़ के पास हुई पुलिस पार्टी पर हमला के मुख्य आरोपी है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध झारखण्ड सरकार द्वारा 05 (पाँच) लाख रु० का ईनाम एवं NIA द्वारा भी 3 लाख ईनाम घोषित है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध विभिन्न 15 थाना में कुल 78 कांड दर्ज है।
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी
संतोष कुमार मिश्र, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, लातेहार।
पु०नि०- सह थाना प्रभारी, बबलू कुमार चन्द्रवा थाना । पु०अ०नि० धर्मेन्द्र कुमार महतो, थाना प्रभारी बालूमाथ थाना पु0अ0नि0 जमील अंसारी, नारायण यादव, दिव्य प्रकाश, कुन्दन कुमार, सुनिल टुटी, स०अ०नि० चन्दन मांझी, सैट – 44, सैट – 44 चन्दवा थाना एवं सैट – 206 माल्हन पिकेट के सशस्त्र बल।