लातेहार:- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, मंत्री बेबी देवी, कृषि मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, एवं विधायक (गांडये) कल्पना मुर्मू सोरेन का नेतरहाट आगमन हुआ।
मौके पर मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, सिसई विधायक झींगा मुंडा, गणमान्य व्यक्ति एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
इस दौरान उपायुक्त श्री उत्कर्ष गुप्ता व पुलिस अधीक्षक के द्वारा माननीय मंत्री एवं माननीय विधायक को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया गया।
माननीय मंत्री के द्वारा आज प्रात: काल नेतरहाट के मेंगोलिया प्वाइंट से सूर्योदय का दर्शन किया गया। साथ ही लेक व्यू पॉइंट का अवलोकन के क्रम में बोटिंग कर विधि व्यवस्था का जायजा लिया गया।
इसके पश्चात मंत्री व विधायक नेतरहाट विद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुये। इस दौरान माननीय मंत्री द्वारा अध्ययनरत बच्चों से विद्यालय में हो रही पढ़ाई व मिल रहे सुविधाओ के बारे में जानकारी ली गई।
इस दौरान गांडये विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने संबोधित करते हुए कहा की गुरुकुल शिक्षा पद्धति पर आधारित नेतरहाट विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय सफलता हासिल किया है तथा वे देश को अपनी सेवा दे रहे हैं। उन्होंने प्रेक्षागृह में उपस्थित छात्रों को विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्रों से प्रेरणा लेने तथा विद्यालय की गौरवशाली परम्परा को बनाये रखने की बात कही। उन्होंने छात्रों को पूरी लगन के साथ पढ़ाई कर लक्ष्य को हासिल करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना दिया।*
इसके पश्चात माननीय मंत्री व माननीय विधायक के द्वारा नाशपाती बागान का अवलोकन कर खुशी जाहिर की गई।
उपायुक्त द्वारा मंत्री एवं विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
मौके पर माननीय मनिका विधायक रामचंद्र सिंह,माननीय विधायक सिसई झींगा मुंडा, उपायुक्त उत्कर्ष गुप्ता, पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव, उप विकास आयुक्त श्री सुरजीत कुमार सिंह, समेत अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि, गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।