मनिकाः- पूर्व क्षेत्र संस्कृति केंद्र ,कोलकाता संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार एवं सांस्कृतिक कार्य निदेशालय झारखंड सरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित झारखंड के 100 गांव में अमृत कलश यात्रा के आज पहला दिन गुरुवार को मनिका प्रखंड के एजामार, पोखरी, नवाडीह कुटमू, गांव में मिट्टी संग्रह का अभियान चलाया गया लोक कलाकारों के द्वारा ग्रामीणों के मनोरंजन को लेकर गीत संगीत भी प्रस्तुत किए गए एवं घर-घर जाकर कलश में मिट्टी संग्रह किया गया और सामूहिक रूप से सभी ग्रामीण ने देश की सेवा करने को लेकर शपथ लिया लोक कलाकारों ने देशभक्ति गीत से पूरे गांव में देश भक्तिमय वातावरण बन गया ढोल नगाड़ों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई एवं सभी को इस अभियान में शामिल होने के निवेदन भी किया गया इन गांवो से कलश में मिट्टी भरकर इसे दिल्ली के कर्तव्य पथ पर बन रहे अमृत वाटिका को विकसित करने के लिए भेजा जाएगा ।इस अमृत वाटिका पर देश के शहीदों का नाम नामांकित होगा।
मौके पर विजय कुमार रवि, कुमार विशाल, प्रिंस राज, समृद्धि कुमारी, पूजा कुमारी चौहान ,अशोक कुमार मोर्या आदि भूमिका निभा रहे हैं।