संवाददाता केशव तिवारी
पाकुड़:- झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के तत्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ दिवाकर पांडे के निर्देश पर सचिव रूपा बंदना किरो के मार्गदर्शन में आज पाकुड़ जिले के पाकुड़िया प्रखंड के अंतर्गत मोगलाबांध पंचायत भवन में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में नालसा के डॉन योजना, आशा योजना, संवाद, जागृति योजना पर उपस्थित ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ के पारा लीगल वॉलिंटियर्स सीमा साहा, प्रियंका झा, मल्लिका सरकार ने संयुक्त रूप से उपस्थित लोगों को बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नशामुक्त भारत बनाने को लेकर नशीली दवाओं के दुरुपयोग को रोकने, पीड़ितों को सहायता प्रदान करने एवं नशा न करने, के साथ नशा के दुष्परिणाम पर जागरूक किया गया। साथ ही बाल विवाह रोकथाम ,बाल विवाह से होने वाले नुकसान पर समझाया गया।
इस दौरान बाल विवाह को रोकने, पीड़ितों को सुरक्षा और राहत प्रदान करने और ऐसे विवाहों को बढ़ावा देने, प्रोत्साहित करने या संपन्न कराने वालों के लिए कड़ी सजा का प्रावधान के बारे में बताया गया। जमीनी स्तर पर लोगों को कानूनी जानकारी और न्याय तक पहुंच प्रदान करने को लेकर जागरूकता फैलाया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकार पाकुड़ से मिलने वाले मुफ्त कानूनी सहायता को लेकर जानकारी दी गई। इस दौरान संबंधित पंचायत के प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहें।